ब्रेकिंग-न्यूज़
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला चंबा की बैठक का बुलावा
वीरेंद्र चौहान जिला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांजू से ट्रांसफर होकर गए शिमला

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला चंबा की बैठक का आयोजन मंगलवार दिनांक 21/02/2023 को सुबह 10 बजे बी आर सी सी ऑफिस चंबा में किया जा रहा है। जिला कार्यकारिणी, खंड कार्यकारिणी, जिला चंबा से राज्य कार्यकारिणी के सभी साथियों से अनुरोध किया गया ही कि है कि इस बैठक में जरूर भाग ले । राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान जिला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांजू से ट्रांसफर होकर शिमला जा रहे हैं । राज्य अध्यक्ष के शिमला जाने से जिला चंबा के साथियों को बहुत लाभ होगा । इस बैठक में राज्य अध्यक्ष को तबादला होने के उपरांत विदाई दी जाएगी तथा अध्यापक संघ की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी अध्यापक संघ को किस तरह मजबूत किया जाए ।
