शिक्षा

आवाज़: खंड स्रोत केन्द्र समन्वयक पद पर केवल प्रवक्ता को प्रतिनियुक्त किया जाए 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने सभी खंडों पर खंड समन्वयक की पुनः नियुक्ति करने के निर्देश सम्बन्धित उपनिदेशको को दिए हैं जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए हुए हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने मांग की है कि बदलते कार्यक्षेत्र के मध्यनजर खंड स्रोत केन्द्र समन्वयक माध्यमिक के पद पर केवल प्रवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की जानी चाहिए । विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी,जिला महासचिव आइ डी राही, राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा , जिला मुख्यालय महासचिव हिमांशु भारद्वाज तथा जिला के अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने राज्य परियोजना अधिकारी से निवेदन किया है कि वर्तमान परिस्थित मे जब राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को भी सर्व शिक्षा अभियान के साथ जोड़ा गया है तथा केंद्र समन्वयक का कार्य उच्च एवं माध्यमिक पाठशाला के साथ समन्वय बनाना है अतः इस पद पर केवल और केवल प्रवक्ता वर्ग से ही प्रतिनियुक्ति की जानी तर्कसंगत है। केंद्र खंड समन्वयक पर विद्यालय से समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ विद्यालय की बहुत सारी गतिविधियों का निरीक्षण करने का उत्तरदायित्व भी होता है अतः यह किसी भी हालात में उचित नही है कि एक कनिष्ठ अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी की संस्था का निरीक्षण करें तथा निरीक्षक पत्रिका आदि में अपनी टिप्पणियां दर्ज करें । गौरतलब है कि इस मुद्दे पर विभिन्न विद्यालयों में भी इस विषय पर मतभेद हो चुके हैं तथा नई शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को सुचारू ढंग से चलाने के लिए भी यह अत्यंत अनिवार्य है कि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा उच्च विद्यालय के निरीक्षण हेतु समन्वय स्थापित करने वाले स्रोत समन्वयक पद पर केवल और केवल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता पद का दीर्घ अनुभव रखने वाले प्रवक्ताओं को ही प्रतिनियुक्त किया जाए ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close