विविध
शिक्षा मंत्री को बधाई..
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमण्डल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला, प्रतिनिधिमण्डल ने शिक्षा मंत्री को उनके इस पद पर आसीन होने पर शुभकामनाएँ दी और उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में अध्यापकों के लम्बित मामले सुलझेगा… प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा, प्रदेश आई0 टी0 संयोजक दीपक वर्मा एवं वित सचिव रामलाल लोधटा उपस्थित रहे…




