विविध
पर्यावरण को बचाने की ज़िम्मेदारी….
जवाहर लाल नेहरु राजकीय ललित कला महाविद्यालय में इको क्लब एवम रोवर एंड रेंजर के संयुक्त तत्वावधान से प्राचार्या महोदया की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया।इस गतिविधि में इको क्लब एवम रोवर एंड रेंजर के सभी विद्यार्थियों ने बड़ी गर्मजोशी से हिस्सा लिया। महाविद्यालय के साथ लगते गलेन नेचर पार्क के समीप देवदार के वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीना शर्मा, इको क्लब की संयोजक डॉ पूजा कश्यप, सदस्य डॉ नीरज शांडिल्य, रोवर एंड रेंजर के संयोजक डॉ नीरज शांडिल्य, शैक्षिक वर्ग डॉ उत्तम चंद, डॉ आईरीन रतन, डॉ सुनील दत्त गौतम, डॉ सुदर्शन जोशी, डॉ प्रेम लाल, गैर शिक्षक वर्ग श्री राकेश शर्मा, श्री मति निर्मल भंडारी एवम समस्त छात्र समुदाय उपस्थित रहा। तत्पश्चात विद्यार्थियों को जल पान की व्यवस्था भी की गई।



