विविध

नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ अध्यक्ष सिघंटा का हार्दिक अभिनंदन 

 

नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ पोंटा साहब जिला सिरमौर में पुरानी पेंशन बहाली पर खंड अध्यक्ष बी आर सिंघटा का विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य अजय शर्मा सहित विद्यालय सहकर्मी, राजेश शर्मा, विजय लक्ष्मी, किरण, नीलम, अमरीक, रवी,ओम प्रकाश, राकेश व ज्योति आदि ने फूल मालाओं से हार्दिक अभिनंदन किया। तथा अपने संस्थान में मिठाई बांट कर पुरानी पेंशन बहाली की खुशियों को सबके साथ सांझा किया। इस अवसर पर खंड अध्यक्ष ने कहा कि राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, सौरभ वैद्य, महासचिव भरत शर्मा व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ,उपाध्यक्ष सुनील तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश परमार , जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश जिंटा, यश पाल ठाकुर, अजय ठाकुर तथा अन्य सभी कार्यकारिणी के सदस्यों के मार्गदर्शन मे पोंटा साहब खंड ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु ऐतिहासिक पहल कर संघर्ष मे हजारों कर्मचारियों के परोक्ष और अपरोक्ष सहयोग से अहम भूमिका निभाई है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

PONTA संघ ने कहा कि NPSEA संघठन हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार माननीय उद्योग, आयुष एवं संसदीय मामले मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान तथा श्री अजय सोलंकी माननीय विधायक साहब के माध्यम से भिजवा चुका हैं ।संघ के नेताओं ने आशा व्यक्त की कि सभी कर्मचारी सरकार के द्वारा की गई पहल का आभार अपने कार्य क्षमता को दोगुना बढ़ाकर तथा अपने कार्य को अत्यंत ईमानदारी व मेहनत के साथ करके अदा करेंगे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close