नौहरा धार विद्यालय ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव


भारत सरकार की अनूठी पहल ” फिट इंडिया ” कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार जिला सिरमौर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों जेसे लेज़ियम , योगा, क़ुइज़, कविता लेखन, निबंध लेखन ,चित्रकारी आदि में विद्यालय के 40 छात्र छात्राओं ने सक्रीय भाग लिया। विद्यालय प्रधानाचार्य जितेन्द्र चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता मधु पुन्डीर के कुशल नेत्रत्व में लम्बे अन्तराल के बाद परोक्ष रुप से आयोजित इस कार्यक्रम के सफल संचालन में , विद्यालय के शारीरिक शिक्षक शाशिपाल चौहान, व्यवसायिक शिक्षा अनुदेशक शिवानंद शर्मा, प्रवक्ता दिलावर चौहान, राम लाल ठाकुर, बी एन शर्मा , अनिता चौहान , उदेश चौहान , गूरदेवी ठाकुर, अशोक कुमार,आदि ने सक्रीय भागीदारी निभाई। प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा मधु पुन्डीर ने कहा कि विद्यार्थियों ने विगत वर्ष जहां “फिट इंडिया कार्यक्रम ” की विभिन्न गतिविधियों में ऑनलाइन भाग लिया था वही इस वर्ष परोक्ष रुप से आयोजित इस कार्यक्रम के लिय विद्यार्थी काफी उत्साहित थे । इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगीता में करीना प्रथम, अंजलि द्वितीय तथा दिव्या +2 ने तृतीय स्थान प्राप्त कीया वही कविता लेखन में प्रीति प्रथम, हर्ष व अंशीका ठाकुर द्वितीय तथा नविता तृतीय स्थान पर रही, प्रश्नोतरी में करीना व अंजलि प्रथम , प्रियांश व अंशीका द्वितीय स्थान पर रहें तथा चित्रकारी में किरण तमंग प्रथम , निकिता द्वितीय तथा सेजल व करीना संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहें । शिक्षको ने आशा व्यक्त की की इन कार्यक्रमो से जहां विद्यार्थियों की निरस्ता को दूर करने में सहायत मिलेगी वही यह कार्यक्रम समस्त राष्ट्र के युवा वर्ग को स्वस्थ रखने के उदेश्य को भी अवश्य पुर्ण करेगा।



