ब्रेकिंग-न्यूज़

आदेश: शिमला में अधिक पके, सड़े-गले और खराब फलों की बिक्री और वितरण पर रोक

मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोकः उपायुक्त 

No Slide Found In Slider.

 

महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत जिला दंडाधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने जारी किए निर्देश 

No Slide Found In Slider.

मानव प्रयोग के लिए अनुपयुक्त खाद्य सामग्री की बिक्री से हैजा, आंत्रशोथ, दस्त, पेचिश जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत जिला शिमला में अधिक पके, सड़े-गले और खराब फलों की बिक्री और वितरण पर रोक लगाई है।

इस संबंध में आज आदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि जिला शिमला में बिना ढके तथा बारिश, धूल, कीड़ों आदि के सम्पर्क में आने वाले सूखे मेवे व सब्जियों की बिक्री पर मनाही रहेगी। इसके अतिरिक्त बिना ढकी मिठाई, मांस, मछली, चाट, बेकरी उत्पाद और दूध व अन्य वस्तुओं से बनी खाद्य सामग्री की बिक्री पर भी पूर्ण रोक लगा दी है। आदित्य नेगी ने कहा कि विश्लेषक द्वारा बिना प्रमाणित बर्फ से बनने वाली आइस कैंडीज की बिक्री भी प्रतिबंधित रहेगी। जिला दंडाधिकारी ने गंदे बर्तन, खराब क्रॉकरी और गंदे पानी के इस्तेमाल पर पूर्ण रोक रहेगी। साथ ही मास्क, दस्ताने, टोपी, श्वास शिष्टाचार तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किए बिना किसी भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान में खाद्य सामग्री न तो तैयार की जा सकती है और न ही परोसी जा सकती है। बीमारी फैलने की स्थिति के दौरान संपर्क आने वाले सभी व्यक्तियों को चिकित्सा जांच तथा अन्य निवारक उपायों के लिए प्रशासन का सहयोग करने के आदेश जारी किए गए हैं।

No Slide Found In Slider.

उन्होंने बताया कि जिला शिमला में सीएमओ, एमओएच, बीएमओ, नागरिक व ग्रामीण अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नागरिक और ग्रामीण औषधालयों के प्रभारी तथा सहायक इकाई अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वच्छता और खाद्य निरीक्षक, शिमला जिले में नगर निगम, नगर परिषद सहित अन्य एनएसी के स्वास्थ्य सहायक व निरीक्षक के साथ-साथ समस्त कार्यकारी मजिस्ट्रेट को उपरोक्त वस्तुओं के भंडारण और निर्माण के लिए उपयोग की जा रहे किसी भी बाजार, भवन, दुकान अथवा स्थान में प्रवेश करने एवं निरीक्षण के लिए अधिकृत होंगे।

उन्होंने बताया कि यह अधिकारी उपरोक्त वस्तुओं को जब्त करने, हटाने या निपटाने के लिए अधिकृत होंगे, ताकि इन वस्तुओं को मानव उपयोग से रोका जा सके। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और वर्ष 2023 के अंत तक लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस की वर्तमान स्थिति तथा बीमारियां फैलने के खतरे को देखते हुए खाद्य सामग्री बेचने वालों तथा दुकादनदारों के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देना अति आवश्यक है।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close