शिक्षा

प्रधानाचार्य पर प्रवक्ताओं की संख्या के आधार पर हो पदोन्नति

प्रवक्ता संघ ने उठाया मामला

 

 14 जून 2021 को स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की जिला कार्यकारिणी एवं आम सदस्यों की जिला स्तरीय बैठक गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मोड़ पर जिला प्रधान  सुरेंद्र पुंडीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में स्कूल प्रवक्ता संघ हिमाचल प्रदेश के प्रधान श्री केसर सिंह ठाकुर और राज्य महा सचिव  संजीव ठाकुर जी मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहें । स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के महा सचिव डॉ़ आई ड़ी राही ने बैठक का संचालन किया और राज्य वरिष्ट उप प्रधान श्री नरेंद्र नेगी जी ने मुख्य अथिति और बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया । बैठक में राज्य स्तर द्वारा हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के संविधान में चुनाव संबंधित बदलाव के प्रस्ताव पर सबसे पहले चर्चा हुई और इस पर जिला सिरमौर ने सहमति जताते हुए यह भी सुझाव दिया कि खंड स्तर भी इकाई का गठन किया जायं ।इस बैठक में राज्य वरिष्ट उप प्रधान श्री नरेद्र नेगी जी, जिला उप प्रधान श्री मुंशी राम वर्मा जी, वित्त सचिव श्री लाल सिंह जी, राज्य सलाहकार श सतीश शर्मा, संजय शर्मा जी, कमल किशोर जी, प्रधानाचार्या श्रीमती कांता चौहान जी, हिमांशु भारद्वाज जी, एल आर कांटा जी, विजय कुमार चौहान जी, संध्या जी, ओम प्रकाश शर्मा , प्रेम जी, रमेश , राज कुमार जी, विजय ,रीम्पी सैनी, मोहन राणा, दीप जी,धन वीर जी, गीता राम, हरीश, जितेंद्र आदि प्रवक्ताओं ने भाग लिया । इस बैठक में समग्र शिक्षा में बी आर सी सी के पद पर प्रवक्ताओं की भर्ती, खंड स्तर पर खंड परियोजना अधिकारी के अलग पद भरने, प्रधानाचार्य के लिए पदोन्नति कोटा बढ़ाने, पंजाब वेतन आयोग के बदले केंद्रीय वेतन आयोग को लागू करवाना, 4-9-14 के टाईम स्केल को लागू करवाना, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवाना, 2016 के बाद लगे प्रवक्ताओं को 16290 का स्केल देना, अनुबंध अवधि को सेवा अवधि में शामिल करना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई । इस अवसर पर राज्य महा सचिव श्री संजीव ठाकुर एवं राज्य प्रधान  केसर ठाकुर ने जिला सिरमौर के सदस्यों द्वारा उठाई गयी हर माँग पर विस्तार से चर्चा की और सरकार से इन्हें मनवाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करने का आश्वासन दिया । अंत में जिला प्रधान श्री सुरेंद्र पुंडीर जी ने सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर राज्य कार्यकारिणी का जिला सिरमौर की हर समस्या को गंभीरता से लेने के लिए आभार व्यक्त किया और बैठक में उपस्थित होने के लिए सभी का धन्यवाद किया ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close