नियमतिकरण की कोई स्थाई नीति नहीं बन पाई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ,स्वास्थ्य अनुबंधित समिति ने उठाई आवाज़
स्वास्थ्य अनुबंधित समिति (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) संघ हि.प्र का एक प्रतिनिधिमण्डल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सतीश कुमार एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत धीमान की अगुवाई में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एवं उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्नीहोत्री को शिमला में सचिवालय परिसर में मिला, संघ के प्रदेश प्रेस सचिव राज महाजन ने प्रेस को जारी ब्यान में बताया कि संघ की नव गठित कार्यकारिणी द्वारा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को शौल टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश में लगभग 2400 कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से अपनी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग में दे रहे हैं एवं शैक्षणिक एवं तकनीकी तौर पर सक्षम होने के बाबजूद भी इन कर्मचारियों के लिए आज तक नियमतिकरण की कोई स्थाई नीति नहीं बनाई गई है,

जिससे ये कर्मचारी बेहद हताश हैं, प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सुक्खू जी एवं उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्नीहोत्री जी ने कमान संभाली है जिससे कर्मचारियों में बहुत ज्यादा उम्मीद जगी है, उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने संघ को आश्वस्त किया है वो अवश्य ही इन कर्मचारियों के लिए सकारात्मक निणऺय लेंगे एवं उपमुख्यमंत्री ने भी सहयोग करने का आश्वासन संघ को दिया है, उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग में बहुत ही बेहतर काम किया है जिसकी बदौलत सरकार एवं विभाग पूवऺ में भी राष्ट्रीय स्तर पर पुरष्कार हासिल कर चुके हैं, उन्होंने कांग्रेस सरकार को कर्मचारी हितैषी बताकर आग्रह किया है कि इन कर्मचारियों की अंधकारमय जीवन में नियमित कर उजाला लाने में सहयोग करें ये 2400 परिवार सरकार के सदैव ॠणी रहेंगे, इस मौके पर संघ के महासचिव सुनील, मुख्य सलाहकार गुलशन एवं एल आर शर्मा, अमिता सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे


