विविध

प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का हुआ आगाज

 

शिमला स्थित वेलफेयर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा प्रो हिमाचल प्रीमियम क्रिकेट लीग के दूसरे संस्करण का आगाज किया जिसका शुभारंभ आयोजको द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया । इसमे एसोसिएशन के संस्थापक अभय ठाकुर, अजय ठाकुर, विनु दीवान और सुमित सहगल मौजूद रहें और पत्रकारों को संंबोधित

करते हुए

उन्होंने बताया कि यह लीग हिमाचल में होने जा रही पहली एसी लीग है जहां 40 लाख से ज़्यादा के कैश प्राइज्स है। इस लीग में लगभग 20 टीमे भाग ले रही है जिनमे 300 से ज़्यादा खिलाड़ी खेलेंगे।

उन्होंने बताया कि लीग के फॉर्म्स भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसकी क़ीमत 650 रुपए रखी गई है ।फॉर्म केवल ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और सभी खिलाड़ी www.prohpcl.com पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।

फ़ार्म्स भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है और उसके बाद ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लीग में आईपीएल की तर्ज़ पर ऑक्शन प्रक्रिया होंगी जिस्मे सभी 20 फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ी ख़रीदेगी। ऑक्शन में खिलाडियों को ख़रीदने का मूल्य पाँच हज़ार से पंद्रह हज़ार रखा है। प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ी हिमाचल से व 2 अन्य खिलाड़ी बाहरी राज्य से भाग ले सकेंगे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रो अचपीसीएल के ट्रायल हिमाचल के विभीन जिलों में करवाए जाएंगे ताकि खिलाडियों को कोई दिक्कत का सामना न उठाना पड़े।

संस्थापक अजय ठाकुर ने बताया कि लीग का पहला संस्करण लोगो द्वारा काफी सराहा गया। लीग के पहले संस्करण में भी 10 लाख के इनाम रखें गए थे जिसमे प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 16 टीमों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि इस संस्करण में 20 फ़्रेंचाइज़ियो ने अपना नाम दर्ज पहले ही करवा लिया है। इसमें रोहडू, कोठखाई, ठियोग, किन्नौर, मंडी, करसोग, सोलन, अन्नी व अन्य ज़िलो से टीमे बनने जा रही है।

आयोजक वीनू दीवान ने बताया कि हिमाचल के युवा नशे व मोबइल में इस कदर खो चुके है कि उन्हे अपनी सेहत का भी ध्यान नहीं रहा है। अचपीसीएल करवा कर उन प्रतिभावान युवाओं को मोबाइल व नशे के चंगुल से बचाने का प्रयास किया जा राहा है।

वहीं संस्थापक अभय ठाकुर और सुमित सहगल ने बताया कि लीग के सभी मैचेस को फ़ेसबुक और यूट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा जिसमे बाहर से एक आईपीएल की तरह लाइव प्रसारण करने वाली एक कंपनी के साथ समझौता किया जा चुका हैं।

आयोजकों ने सभी युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा की वे इस लीग में बढ़ चढ़ कर भाग लें और अच्छे स्वास्थ्य के साथ साथ नामी ईनाम पाने का मौका पाए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close