स्वास्थ्य
खास खबर : एक व्हीलचेयर के लिए भटकता रहा मरीज़
रिपन अस्पताल में एक लाचार बजुर्ग को नही मिली व्हीलचेयर
रिपन अस्पताल शिमला का एक मशहूर अस्पताल है जहाँ विभिन क्षेत्रों से अपना इलाज करवाने के लिए लोग आते है। लेकिन रिपन उन्हें राहत नहीं दे पा रहा हे।
एक बजुर्ग मरीज़ से बातचीत करके पता चला कि वह सुबह से व्हीलचेयर मांग रहे है परंतु उन्हे व्हीलचेयर नही मिली ।
उनके परिजन उन्हे अपने कंधो का सहारा लेकर आ रहे थे उन्हे ऐसे कंधों का सहारा लेकर चलने में बहुत दिकत आ रही थी ना जाने कितने लोगो को ऐसे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता होगा ।
मरीज का कहना हैं की अस्पताल प्रशासन
को इन सभी बातो का ध्यान रखना चाइये और जरूरतमंद लोगो सुविधा उपल्बध करवानी चाहिए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई भी कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ा और वह निश्चिंत होके अपना इलाज करवा सके
असर टीम में
कविता, गरिमा, रेशमा



