विविध
विश्व एचआईवी/एड्स दिवस के उपलक्ष्य में चलौंठी में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला द्वारा विश्व एचआईवी/एड्स दिवस के उपलक्ष्य में चलौंठी में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला विकास गुप्ता ने मजदूरों को एचआईवी/एड्स दिवस के महत्व तथा संबंधित संवैधानिक प्रावधान, नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015, विभिन्न लाभकारी योजनाएं जैसे ई-श्रम कार्ड, भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड इत्यादि के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा उन्होंने सभी मजदूरों को संबंधित योजनाओं के तहत पंजीकृत कराने के लिए ठेकेदारों को भी जागरूक किया व जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।




