विविध

हिमाचल के कर्मचारियों का एनएसडीएल से 9000 करोड वापिस लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और तेज किया जाएगा

आज नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की बैठक राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में ऊना में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों का एनएसडीएल से 9000 करोड वापिस लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और तेज किया जाएगा l

इस बारे में उपायुक्त के माध्यम से केंद्र सरकार और महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे गए हैं परंतु अभी तक कोई सकारात्मक पहल केंद्र की तरफ से नही हुई है l

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा लोकसभा चुनाव के पश्चात कर्मचारियों के 9000 करोड़ के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे तथा पुरानी पेंशन संबंधित कानून बनाने की मांग सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाई जाएगी ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी अपने 9000 करोड़ को लेकर चिंतित है तथा पुरानी पेंशन को बरकरार रखने के लिए वह पुरानी पेंशन से संबंधित कानून बनाने के पक्षधर है । उन्होंने कहा कि बैठक में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में आ रही छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई तथा उनका समाधान करने के लिए भी विभिन्न टीमें गठित की गई तथा जो लोग पुरानी पेंशन से छूटे हैं उनके लिए भी प्रयास करने वारे रणनीति बनाई गई ।

बैठक में जिला ऊना के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत एनपीएस कर्मचारी भी उपस्थित रहे । उन्होंने पुरानी पेंशन मिलने के बाद जीवन में आए बदलाव के बारे में अवगत करवाया तथा पुरानी पेंशन के लिए धन्यवाद किया l बैठक में राज्य उपाध्यक्ष सौरभ वेद, महासचिव भरत शर्मा,जिला अध्यक्ष कांगड़ा राजेंद्र मन्हास, जिला अध्यक्ष बिलासपुर राजेंद्र कुमार वर्धन, जिला अध्यक्ष मंडी श्री लेख राज,सुरजीत कुमार निर्मल राज विजय कुमार इंदोरिया, नरेश कुमार, अजय राणा, विनोद कुमार,जगदीश परमार, सुमन कुमारी, नीना कुमारी, शीला कुमारी, दयावन्ती, प्रीतम कासना, हरीश पुष्करणा, यशपाल, बीआर सिंगटा,अजय कुमार ठाकुर, आदि उपस्थित रहे l

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close