चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में लक्षिता प्रथम
जिला शिमला सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटीकंडी की छात्रा लक्षिता चौहान ने जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोटा शिमला में किया गया इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटी कंडी की दसवीं कक्षा की छात्रा लक्षिता चौहान ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस छात्रा का चयन अब राज्य स्तरीय चिल्ड्रन कांग्रेस के लिए हुआ है ! इस छात्रा ने साइंस शिक्षिका श्रीमती सुमन कार और पल्लवी के मार्गदर्शन में साइंस एक्टिविटी कॉर्नर के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित किया गया। प्राचार्य श्रीमती नीतिका बराड़ शर्मा ने छात्रा को बधाई देते देते हुए साथ ही छात्रा के गाईड श्रीमती सुमन कौर और पल्लवी का धन्यवाद किया है छात्रा की गाइड श्रीमती सुमन कौर ने बताया कि उक्त छात्रा अब दिसंबर माह में आईआईटी मंडी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी ! स्कूल अध्यापक अमित ,सत्यव्रत शर्मा, शशि ठाकुर सुनीता ठाकुर सत्य नेगी अपर्णा प्रेम शर्मा , अमर ,ललिता शर्मा, अनीता शर्मा ,भारती, सुखवीर कौर, विनोद, शुकन्तला ने छात्रा को बधाई दी है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है। उक्त अध्यापकों ने संजना चौहान को भी जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी है। संजना चौहान भी अब राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेगी।




