विविध
शैशर घाटी के बनशीरा देवता के आसपास सफाई अभियान

आज शैशर घाटी के बनशीरा देवता के आसपास सफाई अभियान किया और प्रेस क्लब कुल्लू मेम्बर महेंद्र सिंह पालसरा और राहुल ठाकुर, राज कुमार , अजय ठाकुर, किशोरी ठाकुर, जीवन लाल का कहना है कि इस एरिया में जो भी लोग घुमने या दर्शन करने आते हैं और प्लास्टिक की कोई भी चीज लाते है । उन्हें जलाए या साथ ले जाए। प्रेस क्लब कुल्लू मेम्बर महेंद्र सिंह पालसरा ने कहा है कि धार्मिक स्थलों में शराब की बोतलें लाना सख्त मना है और आगे भी सफाई अभियान चलाते रहेंगे और कहा है कि पानी का प्रबंधान किया जाए व बर्शा शैली इन सभी समस्या का समाधान के लिए जिला प्रशासन से मिलेंगे।



