ब्रेकिंग-न्यूज़
बड़ी खबर : आईजीएमसी में ब्लैक फंगस से एक और मौत

आज आईजीएमसी में एक ब्लैक फ़ंगस से एक और मृत्यु हुई है । यह मरीज़ नेर चौक मेडिकल कॉलेज रेफ़र की गई थी। अभी तक आईजीएमसी में दो अन्य मरीजों की मौत पहले भी ब्लैक फंग्स से हो चुकी है। आईजीएमसी एमएस का कहना है कि आज फिर एक मौत हुई है। वहीं भर्ती एक अन्य मरीज ब्लैक फ़ंगस के लिए टोटल maxillectom सर्जरी की गयी है



