संस्कृति

जिधर जीवंत होती दिखी चित्रकारी….

 

आज गेयटी थियेटर में नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी अपनी तस्वीरों का प्रदर्शन किया। पहले तो छात्रों ने अध्यापकों तथा अपनी टीम के साथ रिबन कांटा तथा दीपो की पंक्ति का प्रदर्शन किया। उसके बाद धीरे-धीरे छात्रों ने अपनी अपनी तस्वीरों को दीवारों पर लगाया । कुछ छात्रों का यह भी कहना था कि वह इसे बेचने के साथ-साथ लोगों में कई संदेश भी देना चाहते हैं। कई तस्वीरों को बनाने में 3 महीने से भी अधिक समय लगा। उनकी तस्वीरों के पीछे कुछ ना कुछ रहस्य छुपा हुआ था। छात्रों ने बहुत ही निराले ढंग से लोगों का अभिनंदन किया तथा लोगों को उनकी पिक की तस्वीरों के पीछे का रहस्य समझाया ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

सभी छात्र अपने कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे थे। कुछ छात्रों से बात करने के बाद असर न्यूज को  पता चला कि वह कितने महीने से इस तस्वीर पर काम कर रहे है। असर न्यूज ने छात्रों से यह जानकारी भी मिली की वो ना केवल अपनी तस्वीरों को बेचना चाहते हैं बल्कि लोगों की सोच भी बदलना चाहते हैं। किसी छात्र ने भगवान बुद्ध की तस्वीर बनाई थी, तो किसी ने अपने ख्यालों से तस्वीर तैयार की थी। किसी ने सकारात्मक सोच के लिए तस्वीर बनाई थी, तो किसी ने अपने ख्यालों तथा विचारों को तस्वीर में छाप दिया था। कुछ छात्रों से असर न्यूज से ये यह भी पता चला कि वह तस्वीरें ऑयल कलर से बनाई जाती है। यह बहुत ही रोमांचक नजारा था, जो हमारी आंखों के सामने छप गया था।

 

असर न्यूज ने छात्रों से बात की तथा उनकी तस्वीरों के पीछे के रहस्य को जानने की कोशिश भी की। यह तस्वीरें बहुत ही सकारात्मक सोच से बनाई गई थी। लोग इन्हें बड़ी उस उत्सुकता से देख रहे थे, तथा खरीद भी रहे थे। जिन तस्वीरों को बनाने के लिए 3 महीने से भी ज्यादा समय लगा है, वह 80000 तक की बिक रही थी। यह एनुअल आर्ट एग्जिबिशन 4 दिन तक गेयटी थिएटर में लगेगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close