आयुष घर द्वार कार्यक्रम से जुड़ा एक भी व्यक्ति अस्पताल के लिए नहीं हुआ रेफर

आयुष घर द्वार कार्यक्रम के तहत आज स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डा राजीव सहजल आयुर्वेद उपमंडल रामपुर बुशैहर में कोविड पोजिटिव होम आईसोलेसन में आयुष विभाग व आर्ट आफ लिविंग के सहयोग से आयुर्वेद , योग एवं प्राणायाम द्वारा लाभ ले रहे 89 व्यक्तियों से ऑन लाइन सीधा संबाद किया ओर कहा कि ऐसे स्वास्थ्य वर्धक कार्यक्रम नियमित रुप से आयुष बिभाग अपने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अस्पतालों में शुरू करेगा ताकि लोग निरोग व स्वस्थ रहें !

उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी डा दिनेश कुमार ने स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री का ऑन लाएन कार्यक्रम में जुडनें पर अपने उपमंडल की तरफ से स्वागत व धन्यावाद भी किया और उन्हें आयुर्वेद उपमंडल में कोविड -19 के अंतर्गत चल रही विभिन्न गति विधियों की भी जानकारी दी , ज़िसमें कोविड वैक्सिनेशन कार्य क्रम के अंतर्गत लगभग 3000 लोगों का टीकाकरण करना भी शामिल है ओर आयुष घर द्वार कार्य क्रम के तहत अभी भी 190 लोग लाभ ले रहे है ओर 300 से ऊपर लोग होम आईसोलेसन 10 दिन का पीरीयड पूरा कर आयुर्वेद ,योग व प्राणायाम का लाभ ले चुके है ! उन्होंने आगे बताया कि पूरे उपमंडल को खण्ड स्तर पर तीन नोडल अधिकारियों के देखरेख में अभी तक 30 सक्रिय ग्रूप के माध्यम से संचालन किया जा रहा है ओर आयुष घर द्वार कार्यक्रम से जुड़ा एक भी व्यक्ति अस्पताल के लिए रेफर नहीं नहीं हुआ है !
उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी डा दिनेश कुमार ने स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डा राजीव सहजल को घर द्वार आयुष सेवा कार्य क्रम की शुरुआत करनें पर वधाई दी ओर बताया कि यह उनकी सकारात्मक सोच का परिणाम है कि इस कार्य क्रम से आपदा के इस समय में हजारों लोग अस्पताल में जाने से बचे है ओर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ ले रहे है , ज़िसमें आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक श्री ललित भारती का विशेष योगदान है !



