EXCLUSIVE: आईजीएमसी में सिगरेट का धुआं ही धुआं
एक अधिकारी के लगातार अस्पताल में सिगरेट पीने से परेशान हुआ अस्पताल का स्टाफ
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में आजकल सिगरेट का धुआं ही धुआं अस्पताल के कई जगह में देखने में आ रहा है। हालांकि इसकी शिकायत गुपचुप तौर पर अस्पताल प्रशासन से की गई है कि अस्पताल का ही एक अधिकारी ऐसा कर रहा है जिसमें वह हर समय सिगरेट पीता रहता है और उसे अस्पताल का स्टाफ काफी परेशान है। हैरानी तो यह भी है कि वे अस्पताल होने के बावजूद यहां पर ऐसी शिकायत पेश आ रही है लेकिन कई स्टाफ के कई कर्मचारी ने गुपचुप तौर पर यह शिकायत अस्पताल प्रशासन के कानों तक पहुंचाई है कि एक अधिकारी सिगरेट का इस्तेमाल करता है कि उससे अस्पताल के कोने कोने में सिगरेट की बदबू आती रहती है।
नियम के मुताबिक ऐसा नहीं किया जा सकता और वैसे भी आईजीएमसी स्मोक फ्री है वहीं अस्पताल में ही यदि अस्पताल के नुमाइंदे ही ऐसा काम करते दिखे तो अस्पताल प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा होना पड़ेगा क्योंकि अस्पताल के ही एक अधिकारी पर यह आरोप लगाया गया है कि वह लगातार धुआं उड़ाते देखा
जाता है।
कई बार मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब देखना यह है कि अस्पताल प्रशासन इस समस्या का हल कितनी जल्दी निकाल पाता है लेकिन अस्पताल में ही सिगरेट के लगातार इस्तेमाल के धुए से यह प्रदूषण का स्तर और वायु को स्वच्छ करने पर भी सवाल खड़ा करता है।


