शीघ्र नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाने के बारे में अधिसूचना जारी करने की मांग
हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने एनजीओ फेडरेशन का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर प्रदेशाध्यक्ष से शीघ्र नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाने बारे अधिसूचना जारी करने की मांग की है। जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एल ड़ी चौहान ने कहा कि हम एनजीओ फेडरेशन का गठन संवैधानिक प्रक्रिया से करने के पक्ष में हमेशा से रहे है, इसके तहत मान्यता प्राप्त महासंघ द्वारा आगामी चुनाव की अधिसूचना जारी कर घोषणा करना अत्यावश्यक है। जलशक्ति विभाग एनजीओ के महासचिव विनोद कुमार व मुख्यस्लाहकार बलविंदर सिंह ने कहा कि महासंघ के अध्यक्ष की दावेदारी इस मर्तबा जलशक्ति विभाग की तरफ से एकजुटता के साथ रहेगी, क्योंकि वर्तमान तक हर विभाग से महासंघ की पैरवी करने का अवसर दिया गया है जबकि जलशक्ति विभाग प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा विभाग है और इस विभाग का कर्मचारी आज तक अन्यों का सहयोग ही करता रहा है। एल डी चौहान ने कहा कि सरकार बदलने के उपरांत बेशक कई कर्मचारी नेता अपनी मंशा जाहिर करने लग जाते है लेकिन कर्मचारियों के मुद्दों की पैरवी वही कर सकता है जो लगातार हर हालात में कर्मचारियों की मांगें उठाता रहा हो ऐसा नही की कुछ सालों के अज्ञातवास, फिर अचानक कर्मचारियों के प्रति प्रेम जागने लगे। चौहान ने कहा कि पिछले 2 टेन्योर में महासंघ की क्या स्तिथि रही सर्वविदित है और हम लगातार बिना मान्यता के भी कर्मचारियों के मुद्दों को उठाते रहे और लड़ते रहे, किसी तरह के अज्ञातवास में नही गए ये बात वर्तमान प्रदेश मुख्यमंत्री को विचार करनी होगी।
एक माह के भीतर यदि महासंघ के अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी करते है तो उनका संवैधानिक स्वागत है यदि वो इसमे विफल रहते है तो एक माह उपरांत नए महासंघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । महासंघ का नेतृत्व उसी के हाथ मे दिया जाएगा जो लगातार कर्मचारियों के बीच मे बिना किसी राजनैतिक मंशा के उनके मुद्दों के लिए संघर्षरत रहा हो न कि चुपचाप नजारे देखते हुए उनके मुद्दों पर लगातार कोई आवाज न उठाते हुए अचानक अवसरवादी बनकर कर्मचारी नेता बनने की मंशा पालने वाला।




