आज दिनांक 28.09.2023 को बाल विकास परियोजना सोलन द्वारा ग्राम पंचायत चेवा में पोषण पर जागरूकता शिविर तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत बेटी जनो जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न पौष्टिक व्यजनो की प्रदर्शनी लगाई गई तथा पोषण रंगोली के माध्यम से हमारे जीवन में पौष्टिक भोजन के महत्व को दर्शाया गया।
इस अवसर पर अनीता स्वास्थ्य कार्यकता ग्राम पंचायत चेवा ने आभा आई ई-डी० बनाने के लिये उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं को सहयोग करने का आग्रह किया। कविता गौतम बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन द्वारा सुनहरे 1000 दिन के बारे जानकारी दी गई तथा अपने दैनिक भोजन में स्थानीय वृ मौसमी फल व सब्जियों को शामिल करने का ताकि बच्चों में आहवान किया गया ।
जिससे कुपोष्ण को दूर किया जा सकें ।इस अवसर पर सितम्बर माह मे आयोजित स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में विजेता बच्चो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संजय बसंल उपप्रधान ग्राम पंचायत चेवा ने बेटियों और- अभिवावकों को बधाई पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमति योगिता छत पर्यवेक्षिका श्रीकरण पंयाचत सचिव चेवा, चेवा पंचायत की आगनवाडी करकर्ता हैं तथा आशा कार्यकर्ताओ 22- सहित 60 लोगों ने भाग लिया।




