EXCLUSIVE:राजधानी में मौत को न्योता देती टाइल्स!
टाइल्स पर फिसला बुजुर्ग पहुंचा आईजीएमसी, फिसलने वाली टाइल्स लगाने की शिकायत समाजसेविका ने की कमीशनर् को
राजधानी में यह कैसी टाइल्स लगाई है जिस पर चलना तो दूर की बात लेकिन यदि इस पर कोई फिसल गया तो उसे मौत का दरवाजा भी देखना पड़ सकता है। ऐसी ही एक घटना आज सुबह शिमला में हुई जब खादी की दुकान के बाहर साथ लगते शौचालय के ऊपर लगे टाइल्स पर एक बुजुर्ग फिसल गया । उसके सिर पर गहरी चोट आई है ।गनीमत यह रही कि उसके आसपास एक समाज सेविका महिला विमला ठाकुर ने उसे देख लिया और इसके शिकायत तुरंत कमिश्नर, पुलिस को की।

उन्होंने तुरंत आईजीएमसी को फोन किया और एंबुलेंस बुलाकर पहले बुजुर्ग को तुरंत आईजीएमसी पहुंचाने का काम किया।
समाज सेविका विमला ठाकुर ने शिकायत की है कि यह किस तरह की की टाइल्स लगाई गई है जो बहुत ही फिसलने वाली है । कुछ टाइल्स पर रेत गिरा है और कुछ बहुत ही पूरी तरीके से पुरानी अवस्था में है।
इस पर कमिश्नर को भी गौर करने के लिए कहा गया है फिलहाल यदि इस तरह की व्यवस्था शिमला में देखी जाती है तो तो कोई भी बड़ा हादसा शिमला में हो सकता है ।इसकी जांच करने का आग्रह समाज सेविका विमला ठाकुर ने किया है


