शिक्षा खण्ड नौहरा धार ने ऑनलाइन मनाया प्रतिभा उत्सव

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ” हर घर पाठशाला” कार्यक्रम के तहत इस माह के आखिरी शुक्रवार को ” प्रतिभा उत्सव” मनाया। खण्ड परियोजना अधिकारी एस एस चौहान ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य लम्बे समय से घर बेठे विद्यार्थियों की उदासीनता एवं निरस्ता को समाप्त करना तथा व्यक्तिगत प्रतिभाओं को उजागर करना था।
इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवाई ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेर तंदूला आदि ने बहुत सक्रियता से भाग लिया खण्ड के वरिष्ठ प्रधानाचार्य चन्द्र पाल चौहान ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस उत्सव से विद्यार्थियों की चित्रकारी, गीत संगीत, हास्य कला, काव्य पाठ नृत्य आदि गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुण्डीर ने स्वीकार कीया कि वेशक इस प्रकार के इस पहले ऑनलाइन कार्यक्रम मे भागीदारी अपेक्षाकृत कम रही परंतु आगामी माह में इसके अछे परिणाम आयेंगे मुख्यत यह विद्यार्थियों पर पड़ रहे मानसिक दवाव को कम करने में सहायक होगा।



