ब्रेकिंग-न्यूज़

पदोन्नति: राजेश शर्मा बने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक

हिमाचल में शिक्षा को नई दिशा देने वाले राजेश शर्मा को पदोन्नति का तोहफ़ा दिया  गया है । हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। राज्यपाल की स्वीकृति से  राजेश शर्मा, IFS (HP:2000) को पदोन्नति देकर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (Additional Principal Chief Conservator of Forests) बनाया गया है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

श्री शर्मा इस समय CCF-cum-State Project Director एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (SSA & RMSA), शिमला के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें प्रोफोर्मा आधार पर राज्य प्रतिनियुक्ति रिज़र्व (State Deputation Reserve) में पे मैट्रिक्स के लेवल-15 का लाभ तुरंत प्रभाव से मिलेगा।

 

 

 

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close