स्वास्थ्य
असर विशेष: दवा गुणवत्ता से खिलवाड़ जरा बर्दाश्त नहीं…
जिला दवा निरीक्षक के पद पर ज्वॉइन करने के बाद मोनिका शर्मा से असर न्यूज की बातचीत
दवा गुणवत्ता से खिलवाड़ जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिला दवा निरीक्षक के पद पर ज्वॉइन करने के बाद मोनिका शर्मा से असर न्यूज ने बातचीत की। उन्होंने कहा कि एक मरीज को ठीक करने के लिए अच्छी दवा गुणवत्ता युक्त दवा का होना जरूरी होता है लिहाजा तय समय अवधि में छापेमारी की जाएगी और दवा सैंपल की जांच की जाएगी उन्होंने कहा कि वह ईमानदारी और गंभीरता से इस पद के तहत कार्य करेंगी। क्यूंकि स्वाथ्य की सजगता सबसे अहम है। जानकारी के मुताबिक मोनिका शर्मा पहले पालमपुर में कार्य थी जिसके बाद स्थानांतरण पर वह शिमला आई है। शिमला में काम करने के लिए पूरी टीम के साथ सहयोग के साथ काम किया जाएगा।




