विद्यालय प्रवक्ता संघ ने की एस एम सी शिक्षको के लिए स्थाई नीति की वकालत
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों के लिए स्थाई नीति बनाने की वकालत की । जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पंडीर , जिला महासचिव आइ डी राही , राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , राज्य कार्यकारणी सदस्य संजय शर्मा, रमेश नेगी आदि ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में संपूर्ण शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता एवं सरकार द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों को पूर्ण करने के बाद विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से नियुक्त लम्बे समय से शिक्षा विभाग मे सेवारत सभी शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए । संगीत आश्चर्य व्यक्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा के बावजूद भी इन शिक्षकों को सांकेतिक धरने देने के लिए विवश होना पड़ रहा है


