UPS पुरानी पेंशन का विकल्प नहीं:- NPSEA संघ

हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना संघ जिला सिरमौर ने केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना को संशोधित कर UPS यूनिफाइड पेंशन योजना का रूप दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेशक कर्मचारी संगठनों की निरंतर बढ़ रही मांग के मध्यनजर केंद्र सरकार एक कदम आगे बढ़ी हैं परंतु देश तथा प्रदेश के कर्मचारी केवल और केवल पुरानी पेंशन बहाली ही चाहते है। वर्तमान समय में जब नौकरी 35-40 वर्ष की आयु तक ही मिलती है उस हालात में 25 वर्ष का सेवाकाल बहुत कम कर्मचारी पूरा कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त यह पेंशन भी राष्ट्रीय पेंशन की भांति सरकार द्वारा नहीं बल्कि निजी संस्था के द्वारा संचालित होगी जिसके कारण कर्मचारियों में सदैव भय तथा असुरक्षा बनी रहेगी।
यूनिफाइड पेंशन में अर्धसैनिक बलों तथा अस्थाई रूप से सेवाओं पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को अत्यधिक हानि होगी।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर , वरिष्ठ अध्यक्ष जगदीश परमार राज्य उपाध्यक्ष सुनील तोमर, महिला विंग जिला अध्यक्ष प्रीतिका परमार, खंड अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, वी आर सिंगटा,संदीप कश्यप, वेद प्रशार, कपिल शंकवान्न तथा जितेंद्र चौहान आदि ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र हो अथवा अन्य राज्य की सरकारे सभी को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बहाल की गई पुरानी पेंशन का मॉडल ही अपनाना होगा तभी कर्मचारियों में अपने भविष्य को लेकर सुरक्षा बनी रहेगी।संघ नेताओं ने आशा की कि निश्चित रूप से एक दिन पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल होगी।

