संस्कृति

श्री कृष्ण जन्म पर कृष्ण मंदिर में धूम

 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं 133वा वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम जारी रखने की शृंखला में श्री सनातन धर्म सभा अनाजमंडी शिमला द्वारा आज भी भजन कीर्तन का कार्यक्रम जारी रखा ।

प्रात: विशेष आरती के बाद 8.30 बजे से11.00 बजे तक आदरणीय श्रद्ये श्री रसिक अंकुश खेतरपाल जी यमुनागर वालों द्वारा प्रवचन किये गए जिस में उन्होंने धर्म का आज के जीवन में मह्त्व के बारे में वताया और यदि हर व्यक्ति धर्म का अनुसरण करें तो समाज मे अपनत्व का माहौल वन जाएगा

ततपश्चात 11.00 से 1.30 बजेतक सुश्री कथव्यास चरणानुरागी दीदी रूपम शर्मा का प्रवचन का कार्यक्रम किया उन्होंने भगवान श्री कृष्णा के जीवनकाल की लीलाओं के बारे में वताया और कहा कि गीता के उपदेश आज सब से ज्यादा प्रसंगिक है दोपहर1.30 बजे से 4.00 बजेतक डेरा बाबा रूद्रनन्द संकीर्तन मण्डल द्वारा आदरणीय अरविंद शर्मा के सानिध्य में कीर्तन का कार्यक्रम रहा जिस लोग आस्था में वशीभूत झूमते नाचते नजर आए

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सभा के प्रेस सचिव सुमन पॉल दत्ता ने बताया कि 4.00 से 7.15 श्री पुष्पिंदर जी महाराज होशियापुर वालों द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम रहा और 7.15 से 7.45 बजेतक श्री वांके विहारी जी विशेष आरती की गई

आज दिन में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष चरणामृत एव प्रशाद का वितरण किया गया

सभा के प्रधान अजय सूद वरिष्ठ उपप्रधान अशोक मित्तल उपप्रधान उमेश कुठियाला सचिव विनोद अग्रवाल सह सचिव सतपाल शर्मा एवं कोषध्यक्ष रजनीश चोपड़ा ने कार्यक्रम की व्यवस्था को बनाये रखा

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close