जुड्डो एवं कुश्ती मे छोग टाली का दबदबा
14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की राजगढ़ जॉन की खेलकूद प्रतियोगिताओं मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओ
मे अपना लोहा मनवाया छात्रों ने बॉक्सिंग मे 5 स्वर्ण एवं दो रजत पदक के साथ जूडो में एक स्वर्ण व एक रजत तथा कुश्ती में भी एक स्वर्ण पदक हासिल किया इसके अतिरिक्त छात्राओं की प्रतियोगिताओं मे गुंजन एवं वंशिका की जोड़ी ने दोनों कुश्ती एवं जूडो में स्वर्ण पदक हासिल किया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनोरा में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने आज पुरस्कार वितरित किए विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने विद्यालय के खेल प्रशिक्षक रामलाल सूर्या ,समस्त विद्यालय स्टाफ एवं सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।गौरतलब है कि सिरमौर जिला के दूर दराज मे स्थित इस विद्यालय ने कुश्ती, जुड्डो एवं बॉक्सिंग मे अपना दबदबा बनाए रखा है तथा इस विद्यालय के छात्र और छात्राओ का चयन खेल छात्रावास के लिए भी हुआ हे।



