ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष
असर विशेष : इलाज करवाने तो आओ लेकिन टेस्ट करवाना 25 दिन बाद
आईजीएमसी में सीटी स्कैन करने के लिए आ रही दिक्कतें

आईजीएमसी में सीटी स्कैन के लिया आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा। आजकल अस्पताल में मरीजों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है । लगभग बीस से तीस दिन के बाद मरीजों को सीटी स्केंन के लिए लिए डेट दी जा रही है।

इसे लेकर मरीजों ने भी आईजीएमसी प्रशासन से ये आग्रह किया है कि समय पर ये टेस्ट करवाया जाए। काफी समय के बाद यदि टेस्ट की डेट दी जाएगी तो ऐसे में मरीजों का इलाज, समय पर कैसे हो पाएगा। प्रति दिन अस्पताल में लगभग तीस से चालीस मरीजों को सीटी स्केन्न की हिदायद दी जाती है। लेकिन मरीजों का ये कहना है कि कई बार जब भी अस्पतालों में देरी से टेस्ट की डेट मिलती है तो निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है।


