दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला में आजादी का अमृतमहोत्सव का चतुर्थ दिवस
कक्षा पाँचवी छठी सातवीं और आठवीं ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सर्वप्रथम पाँचवी व छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती अनुपम के समक्ष प्रस्तुति दी। छठी कक्षा की अदिति द्वारा मंच संचालन किया गया। दोनों वर्गों की छात्राओं ने स्वागत नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा पाँचवी के वेदांश ने देशभक्ति अंग्रेजी भाषण दिया और उसके बाद कक्षा पाँचवी के सुहानी द्वारा कविता वाचन किया गया। कक्षा पाँचवी और छठी के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत समूहगान प्रस्तुत किए। छठी कक्षा के पार्थ ठाकुर ने हिन्दी भाषण दिया। कक्षा पांचवी के आरुष ने वाद्य यंत्र की प्रस्तुति दी। छठी कक्षा की नव्या ने देश रंगीला पर एकल नृत्यप्रस्तुत किया और इसके बाद छठी कक्षा की छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्यप्रस्तुत किया।

सातवीं और आठवीं कक्षा के कार्यक्रम की शुरुआतकक्षा सातवीं की अवनि शर्मा के अंग्रेजी भाषण से हुई। सातवीं कक्षा के छात्रों द्वारा विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को नाटक के रूप में दिखाया गया। आठवीं के छात्रों ने विभिन्न देशभक्ति गीतों पर मिला जुलान् त्यप्रस्तुत किया गया। आठवीं कक्षा के समृद्धसिंघा और निकुंज चौहान द्वारा अंग्रेजी भाषण दिए गए। आठवीं कक्षा के सूर्याश रुद्रांश और सानवी ने हिन्दी कविता वाचन किया अवनि शर्मा ने एकल नृत्यप्रस्तुत किया। सातवीं कक्षा के नारायण ने एकल गीत गाया। कार्यक्रम का समापन विभिन्न देशभक्ति गीतों की धुनों के साथ हुआ।
इन कार्यक्रमों के साथ स्कूल परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। प्रधानाचार्या महोदया ने छात्रों के द्वारा बनाई गई रंगोली की प्रशंसा की।
प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपम ने सभी छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने छात्रों को विविधता से भरी भारत भूमि में पैदा होने के लिए सभी को सौभाग्यशाली बताते हुए मातृ भूमिके प्रति निष्ठावान होने का संदेश दिया। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।


