वीरभद्र का जाना दुखद..

शिमला ग्रामीण के शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है! आज जारी एक सयुंक्त प्रेस बयान में प्रेम शर्मा, यश पाल शर्मा, युगल किशोर, देवेंदर, राजकुमार ,ताराचंद ,तरुण नेस्टा, राकेश, पवन दलीप ठाकुर संजीव राजेंद्र शर्मा आदि ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति के वीरभद्र विदा हो गए। देवभूमि में करिश्माई, बेहद लोकप्रिय नेता और छह बार मुख्यमंत्री, पांच बार सांसद रहे वीरभद्र सिंह ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों, समुदायों समूचे हिमाचल के विकास के लिये बिना किसी भेदभाव के काम किया और आज पूरा प्रदेश उनके जाने पर गमगीन है ! सभी शिक्षकों ने बताया कि शिमला ग्रामीण वीरभद्र सिंह का निर्वाचन क्षेत्र भी रहा है और उनके समय में शिक्षा के क्षेत्र में और क्षेत्रों में भी अदुतीय विकास हुआ है !सभी शिक्षकों ने विनम्र श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए भगवान् से प्रार्थना की है कि प्रभु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें तथा सम्पूर्ण परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें !




