EXCLUSIVE: प्रिंट रेट से ज्यादा दाम में बिक रहा सामान, एचआरटीसी वोल्वो में आने वाले यात्री लुट रहे….
एचआरटीसी प्रशासन से शिकायत
दिल्ली से शिमला आते हुए रास्ते में एक ढाबा पड़ता है जिसका नाम है मयूर ढाबा। इस ढाबे पर छोटे से छोटा सामान प्रिंट रेट से ज्यादा बेचा जा रहा है। ऐसे ही दिल्ली से शिमला आते हुए बीच में कुछ अन्य ढाबे भी है जो ऐसा कर रहे है।
बॉक्स
लगवाई जा रही चिप
बताया जा रहा ही कि सामन पर जो उसका प्रिंट रेट होता है उसे मिटा कर दूसरी चिप में ज्यादा रेट लिख कर सामन पर चिपका देते हैं। जो दोगुना रेट हो जाता है।

शिमला से दिल्ली जाने वाली सभी एचआरटीसी वोल्वो की बसे उस उक्त ढाबे पर रुकती है। लोगों को मजबूरन वहा पर सामन लेना पड़ता है। रात को दिल्ली से चलने वाली बस जो शिमला जाती है। अक्सर ये शिक़ायत रात के समयउक्त ढाबे में रुकने वाले यात्रियों की आ रही है।
बॉक्स
यात्री ने की शिकायत
इस लूट को लेकर बहुत से यात्रियों ने इस बात की शिकायत की है। शिमला से दिल्ली जा रहे एक यात्री जिनका नाम हेमंत शर्मा है। उनका कहना है कि ये तो सरासर लोगों को लूटने का काम है। बस इसी ढाबे पर जाके रुकती है। तो लोगों को यहीं पर सामान लेना पड़ता है। हेमंत शर्मा ने एचआरटीसी प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा है कि शिमला से दिल्ली को जाते आते समय ऐसे ढाबे पर बसे न रुकाये । किसी दूसरे ढाबे पर बसे रुकाये।और इसकी जांच की जाए।
ढाबे पर प्रिंट रेट से ज्यादा दाम में सामान बेचने पर कोई न कोई कार्यवाही की जाए। और एचआरटीसी भी वोल्वो प्रशासन को ऐसी जगह पर बस न रूकवाएं जिधर यात्रियों को लूटा जा रहा हो।
असर टीम से भारती की रिपोर्ट




