विविध

डॉक्टर से दुर्व्यवहार की बहुत कड़े शव्दों में निंदा

 

आज जिला ऊना कल्चरल एंड सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन शिमला की एक आपात कालीन बैठक हुई जिसमें बहुत से लोगों ने भाग लिया जिसमें पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोरुमाजरा द्वारा डॉ राज बहादुर उपकुलपति बाबा फरीदकोट मेडिकल यूनिवर्सिटी से दुर्व्यवहार की बहुत कड़े शव्दों में निंदा की गई । डॉ राज बहादुर जो जिला ऊना से हैं न मात्र ऊना बल्कि पूरे हिमाचल के नाज,गौरव व अति प्रतिभशाली रीढ़ की हड्डी व मेरुदंड विशेषज्ञ है उन्होंने असंख्य मरीजों का अविश्वसनीय इलाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

शिमला में रहनेवाले ऊना के लगभग 7000 परिवार इस असहनीय व्हवहार को न मात्र जिला ऊना बल्कि पूरे हिमाचल का अपमान मानती है यदि स्वास्थ्य मंत्री इस अभद्र व्यवहार पर क्षमा याचना नहीं करते तो सभा हर मंच पर पुरजोर विरोध करेगी जिस में प्रदर्शन व आप पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री को विरोध पत्र शामिल है

 

सभा के महासचिव सुमन पॉल दत्ता ने बताया कि सभा सदो में इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए भारी आक्रोश है जो अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ के साथ पूर्ण चिकित्सा बर्ग का अपमान है।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close