सरकारी स्कूल के बच्चों का कंबोडिया और सिंगापुर का शैक्षणिक दौरा ऐतिहासिक : वीरेंद्र चौहान

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के होनहार छात्रों के लिए कंबोडिया और सिंगापुर का शैक्षणिक भ्रमण अपने आप में ऐतिहासिक है इससे उन बच्चों की प्रतिभा और पर्सनालिटी में निखार आएगा साथ ही ये बच्चे भविष्य में बड़ी से बड़ी चुनौतियों को पार करने में सक्षम हो जाएंगे यही नहीं यह बच्चे अभी से अपने भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करने में भी सक्षम होंगे
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के लिए इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण जिसमें छात्रों और शिक्षकों को विदेश भेज कर वहां की शिक्षा प्रणाली को समझने का मौका मिल रहा है यह काबिले तारीफ है इससे पहले यह कभी नहीं हुआ है इससे निश्चित तौर पर सरकारी स्कूलों की एनरोलमेंट बढेगी और शिक्षा गुणवत्ता में भी सुधार होगा और ज्यादा से ज्यादा अभिभावक सरकारी स्कूलों की तरफ अपने बच्चों का रुख करेंगे इस पूरे कार्यक्रम का श्रेय जुझारू एवं दूरदर्शी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जी, शिक्षा सचिव राकेश कंवर जी एवं स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश शर्मा जी को जाता है जिनके दूरदर्शी एवं सतत प्रयासों से यह संभव हो पाया है
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने पूरे शिक्षक समाज की तरफ से इन विभूतियों का आभार व्यक्त किया है और इस ऐतिहासिक कार्य के लिए धन्यवाद दिया है जिससे शिक्षा जगत के लिए यह नेक पहल शुरू हुई है और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होनहार बच्चों और शिक्षकों के लिए लगातार किए जाते रहेगें ताकि शिक्षकों और बच्चों का मनोबल और ज्यादा बढ़े l




