छोटा शिमला से रवाना की जा रही है कोरोना जागरूकता मोबाइल वैन
क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, शिमला द्वारा कल 8 फरवरी को छोटा शिमला से रवाना की जा रही है कोरोना जागरूकता मोबाइल वैन

आगामी चार दिनों तक लोगों में कोरोना टीकाकरण, कोरोना से बचाव के उपायों से जुड़े संदेशों को करेगी प्रसारित
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो की कोरोना जागरूकता मोबाइल वैन को शिमला जिला उपायुक्त श्री आदित्या नेगी कल 8 फरवरी को छोटा शिमला स्थित सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बतंस से सुबह 10:30 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस दौरान सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बतंस में मुफ्त कोरोना टीकाकरण कैंप भी आयोजित किया जाएगा।
क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो शिमला के प्रमुख श्री अनिल दत्त शर्मा ने पत्र सूचना कार्यालय को बताया कि ये जागरूकत वैन शिमला और उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में चार दिनों तक घूम कर लोगों को मुफ्त कोरोना टीकाकरण, कोरोना से बचाव के उपायों से जुड़े संदेशों को प्रसारित करेगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को मास्क और पम्फ्लेट्स भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी लोगों को कोरोना टीकाकरण के लाभ और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के बारे में जागरूक किया जाएगा।


