शिक्षा
प्रवक्ता पदनाम बहाली की अधिसूचना शीघ्रातिशीघ्र जारी करने का आग्रह
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमण्डल आज दिनांक- 25-07-2022 को नवनियुक्त मुख्य सचिव आर0डी0 धीमान से मिला| प्रतिनिधिमण्डल ने उन्हें इस पद पर आसीन होने पर शुभकामनाएँ दी एवं उम्मीद जताई कि एक शिक्षाविद के इस पद पर आसीन होने से शिक्षा के क्षेत्र में रूके हुए कार्यों को एक नई गति मिलेगी | संघ ने मुख्य सचिव को बजट भाषण में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को, जिसमें पद्दोन्नत प्रवक्ताओं को मुख्याध्यापक पद्दोन्नति के विकल्प से सम्बन्धित अधिसूचना एवं प्रवक्ता पदनाम बहाली की अधिसूचना शीघ्रातिशीघ्र जारी करने का आग्रह किया | मुख्य सचिव ने तुरंत कार्यवाही करते हुए इसे शिक्षा सचिव को अमलीजामा पहनाने के आदेश जारी किये | प्रतिनिधिमण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, वित सचिव राम लाल लोधटा एवं दीपक वर्मा आदि शामिल रहे |




