SMC लेक्चरर और डीपीई की भी जेबीटी,सी एंड वी, टीजीटी के साथ शुरू हो LDR प्रक्रिया :- निर्मल ठाकुर

21 फरवरी को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर चौड़ा मैदान में आंदोलनरत SMC अध्यापकों के बीच आए थे उन्होंने ये आह्वान किया कि आजकल परीक्षा का समय है आप अनिश्चितकाल हड़ताल में न रहें तथा आने वाली कैबिनेट में LDR की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा इसके साथ उन्होंने कहा था प्रक्रिया सब के लिए एक साथ होगी। शिक्षा मंत्री जी की इन्हीं शर्तों के आधार पर ही SMC अध्यापक संघ ने आंदोलन को वापस लिया था। संघ के प्रदेश प्रवक्ता निर्मल ठाकुर का कहना है कि सभी के लिए निर्णय एक समय पर ही लिया गया है परंतु जेबीटी, सी एंड वी तथा टीजीटी के लिए तो LDR के नियम बन चुके हैं और लेक्चरर एवं डीपीई जो उच्च शिक्षा में कार्यरत है जिनके लिए अभी नियम नहीं बनाए हैं। पिछले दिनों मिली सूचना से यह जानकारी मिली है कि पहले प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत 1400 शिक्षकों की सेवाओं को नियमित किया जाएगा अतः SMC शिक्षक संघ सरकार से यह मांग करता है कि लेक्चरर और डीपीई को भी इन्हीं शिक्षकों के साथ LDR के तहत सेवाएं नियमित की जाएं और प्रक्रिया साथ में शुरू की जाए। प्रदेश प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने लेक्चरर और डीपीई के लिए नियम न बना पाना विभागीय खामियां बताई उन्होंने कहा कि जब जेबीटी, सी एंड वी टीजीटी के लिए नियम बन गए हैं जो कि एक जटिल कार्य है तो लेक्चरर और डीपीई के लिए नियम न बनाना चिंतनीय बात है। इस संदर्भ में शिशा मंत्री जी ने 24 फरवरी को विभागीय मीटिंग भी रखी थी और स्पीड अप करने के निर्देश भी दिए हैं। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि शिक्षा मंत्री के आश्वासन के अनुसार ही आने वाली कैबिनेट में सभी वर्गों जेबीटी, सी एंड वी, टीजीटी, डीपीई,और लेक्चरर की LDR प्रक्रिया को शुरू करवाने हेतु निर्णय लिया जाएगा और अप्रैल माह में सबको एक साथ नियमित नियुक्ति दिलाई जाएगी

