विविध

आक्रोश: परिवहन निगम के कर्मचारी उग्र आन्दोलन करने के लिए मजबूर

 

 

हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष  समर चौहान, उपाध्यक्ष  पूर्ण चन्द शर्मा, सचिव  खेमेन्द्र गुप्ता, प्रवक्ता  संजय कुमार, कोषाध्यक्ष  जगदीश चन्द एवम् सर्व  चमन सिंह, गोपाल लाल, देवी चन्द, देस राज, राय सिंह, धनी राम, प्रेम सिंह, मेहर चन्द, केशव वर्मा, अनित कुमार, ऋषि लाल, संजीव कुमार, नवल किशोर, टेक चन्द, विजय कुमार ने संयुक्त ब्यान में कहा है कि एचआरटीसी में कार्यरत परिचालक पिछले कई दिनों से वेतन विसंगति को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर आन्दोलनरत है परन्तु खेद का विषय है कि न ही निगम प्रबंधन और न ही सरकार आन्दोलनरत कर्मचारियों की सुध ले रहे हैं जबकि छ्ठे वेतन आयोग की सिफारिशो के कारण उत्पन्न हुई वेतन विसंगतियों से विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों में असंतोष पैदा हो रहा है जिसका निराकरण करने हेतु सरकार व निगम प्रबंधन कोई भी पहल नहीं कर रहे। जिससे कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। परिवहन निगम का कर्मचारी रात दिन बिना कोई साप्ताहिक व अन्य अवकाश काटे तीज त्यौहायरों में भी कार्य कर महीनों अपने परिवार से अलग थलग रहकर लगातार कार्य करते रहते हैं परन्तु दुःख का विषय है कि जब भी कर्मचारियों को वित्तीय लाभ देने की बारी आती है तो सरकार व निगम प्रबंधन द्वारा इनसे सौतेला व्यवहार कर नजरअंदाज किया जाता है। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

समन्वय समिति वेतन विसंगति के लिए परिचालकों द्वारा किए जा रहे आन्दोलन को उचित मानते हुए इसका समर्थन करती है और सरकार व निगम प्रबंधन से मांग करती है कि आन्दोलनरत कर्मचारियों को तुरन्त वार्ता के लिए बुलाकर इसका समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए अन्यथा परिवहन निगम का कर्मचारी उग्र आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा। जिससे होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन जिम्मेवार होंगे।

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close