बड़ी खबर: कोविड काल में आईजीएमसी में दो किडनी ट्रांस्प्लांट सफल
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी मिले एम्स से आई ट्रांसप्लांट टीम से

आईजीएमसी में आज लंबे समय के बाद किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। दो मरीजों का आज सफल ऑपरेशन किया ।आईजीएमसी ने भरमौर और करसोग इलाके के मरीजों को जीवनदान दिया। दोनों की उम्र तीस वर्ष से कम थी।
एम्स से आई टीम ने हिमाचल के दो लोगों को जीवनदान दिया। जिसमें एक मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना के तहत साढ़े तीन लाख का लाभ मरीजों को मिला। ये पहली योजना है जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट में आर्थिक मदद मरीजों को दी जाती है।

आज स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने आईजीएमसी का दौरा किया। उन्होंने हॉस्पिटल में कोविड मरीज़ों की जा रही देखभाल एवं सुविधाओं का जायज़ा लेने के साथ साथ हॉस्पिटल की सफ़ाई व्यवस्था एवं शौचालयों के रख रखाव का निरीक्षण करने के बाद AIIMS से आयी हुई ट्रांसप्लांट टीम से मुलाक़ात करके उनका आभार जताया।प्रशासन को आईजीएमसी में आने वाले मरीज़ों को मिल रही सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

