विविध
मुख्याध्यापक पद्दोन्नति विकल्प की अधिसूचना शीघ्र जारी करने की मांग
हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमण्डल आज दिनांक-24-06-2022 को माननीय शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर से मिला प्रतिनिधिमण्डल ने हिमाचल सरकार द्वारा बजट सत्र में पद्दोन्नत प्रवक्ताओं को मुख्याध्यापक पद्दोन्नति विकल्प की अधिसूचना शीघ्र जारी करने की मांग की, शिक्षा मंत्री द्वारा संघ को अवगत करवाया गया कि यह अन्तिम अनुमोदन हेतु कार्मिक विभाग को भेजी गई है, जिसके तुरंत बाद इसे अधिसूचित कर दिया जाएगा, प्रतिनिधिमण्डल में हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा, वित्त सचिव रामलाल लोधटा, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, प्रदेश आई. टी. सेल संयोजक दीपक वर्मा एवं जिला शिमला अध्यक्ष अजय वर्मा शामिल रहे।



