विविध
कार्यकाल का सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शिमला इकाई के पदाधिकारी आज मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार श्री नरेश चौहान से मिले और उन्हें प्रदेश सरकार के कार्यकाल का सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी तथा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर भी उनसे चर्चा की। इस मौके पर महासंघ ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया ।
नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और गतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनहित के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्था परिवर्तन से कामयाबी की ओर निरंतर कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के कल्याण के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है और उनकी हर मांग को चरणबद्ध ढंग से पूरा करने के पूरे प्रयास करेगी।


