संस्कृति

जुन्गा दशहरा मेले में ये होगा खास

आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

अक्टूबर माह में होने वाले जिला स्तरीय दशहरा मेले जुन्गा के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आज तहसीलदार कार्यालय जुन्गा में उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दशहरा मेला के दौरान होने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही मेले में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या, दंगल तथा झांकियों के सुचारू संचालन हेतु स्थानीय प्रशासन, बिजली, जल शक्ति, पुलिस, स्वास्थ्य और परिवहन जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निशांत ठाकुर ने मेले में स्थानीय जनता की अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु निकटवर्ती पंचायतों के प्रतिनिधियों को भी मेले के आयोजन में अपना सहयोग देने का आग्रह किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए निशांत ठाकुर ने बताया कि जुन्गा का दशहरा मेला इस क्षेत्र का एक ऐतिहासिक एवं बड़ा मेला है जिसमे भाग लेने के लिए न केवल स्थानीय जनता अपितु प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में आते हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसलिए सभी लोगो और प्रशासन को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने मेला के दौरान सुचारू बस सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि दूर दराज से आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मेला स्थल पर चिकित्सा सुविधा भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए उन्होंने बताया की इस वर्ष लोगों की सुविधा के लिए अधिक संख्या में ई-टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी जिससे की गंदगी से बचा जा सके।
इस बैठक में तहसीलदार जुन्गा परमानन्द रघुवंशी, नायब तहसीलदार रविंदर सिंह तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close