बड़ी खबर: एनएचएम कर्मचारियों की आंदोलन की चेतावनी
नहीं बना पालिसी ड्राफ्ट

एनएचएम के अनुबंध कर्मचारी वर्ग फिर से रोष में है।सरकार से बार बार आग्रह करने के बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई हैं। जिसे लेकर संघ के अध्यक्ष अमित का कहना है की अब एनएचएम अधिकारियों को फिर से आंदोलन की चेतावनी जारी की गई है। जिसमें उन्हें फिर से उनके वादों को याद दिलवाया जा रहा है।
अध्यक्ष अमित का कहना है कि
जैसे की आपको सब जानकारी है की आंदोलनरत एनएचएम कर्मचारियो की प्रमुख मांग नियमितकरण को लेकर सरकार द्वारा एक समिति का गठन किया गया था जिसे नीति मसौदा बनाने हेतू तीन माह का समय तय किया गया था जो की 8 मई को पूरा हो गया था
समिति की तीसरी व अंतिम बैठक 19 मई को हुई एक माह बीत जाने पर भी ये समिति अपनी रिपोर्ट सरकार के विचार हेतु भेजने में असफल रही है ये अनावश्यक विलंब विभाग की मंशा पर सवालिया निशान पैदा कर रही है संगठन द्वारा बार बार आग्रह करने पर भी कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आ रहे जिसके चलते कैबिनेट की दो बैठक भी हो चुकी है और विभाग की लेट लतीफी से ये मामला कैबिनेट तक नहीं पहुँच पाया
इस बावत संगठन में भारी रोष है और अपनी आपति जाहिर करते हुए आपसे फिर से एक बार अनुरोध करते है की जल्दी से इस पालिसी ड्राफ्ट को जो की SSA की तर्ज पर बनाया गया है इस आने वाली कैबिनेट में लगे ऐसी उम्मीद करते हैं अन्यथा संगठन को मजबूरन अगले सप्ताह फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ सकता है जिसकी जिम्मेदारी सीधे सीधे विभाग की होगी और नुक्सान सरकार का होगा जो आप हर कीमत पर नहीं चाहेंगे


