स्वास्थ्य

बड़ी खबर: पेशेंट एग्जामिनेशन पर भड़के तीमारदार, हुआ हंगामा

 

नागरिक अस्पताल सुंदर नगर में तैनात मेडिसिन स्पेशलिस्ट की तरफ से जानकारी मिली है की कुछ लोगों ने उनके साथ ड्यूटी के वक्त बदतमीजी की। यह वाक्य 30 तारीख का शाम के वक्त का बताया जा रहा है। चिकित्सक ने बताया की जब वह पेशेंट का चेकअप कर रहे थे तब उन्होंने पेशेंट को हल्के से छाती पर और चेहरे पर हल्के से टैप किया जोकि एक क्लिनिकल एग्जामिनेशन का हिस्सा है जिससे या पता किया जाता है की मरीज पूरी होश में है कि नहीं। इस एग्जामिनेशन से मरीज के साथ जो अटेंडेंट थे वह भड़क गए और डॉक्टर के साथ बदतमीजी करने लगे। और इस दौरान काफी हंगामा किया साथ में जो अन्य मरीज लाइन में लगे थे उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की की इन अटेंडेंटस डॉक्टर के साथ काफी बदतमीजी की और उन्हें अपना काम करने से भी रोका गया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

इसे लेकर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। संघ के मुताबिक नागरिक चिकित्सालय सुंदर नगर में डॉक्टर एकमात्र मेडिसिन विशेषज्ञ हैं और आमतौर पर उनके पास मरीजों की बहुत ज्यादा भीड़ होती है और जब यह वाक्य हुआ तब वह अमर जेंसी ड्यूटी पर थे। इसके दौरान वहां पर एक और बच्चा जो कि गिरा हुआ था और उसको हेड इंजरी हुई थी उसको भी लाया गया था जिसके कारण इनके मरीज को थोड़ा इंतजार करना पड़ा था। यह भी एक कारण रहा होगा की मरीज के तीरमदार भड़के हुए थे।

हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन  के अध्यक्ष जीवानंद चौहान के सहित पूरा संघ

यह मांग करता है की ऐसे लोगों के ऊपर मेडिकेयर एंड मेडि पर्सन एक्ट के तहत कार्यवाही होनी चाहिए अथवा एसोसिएशन इसका कड़ा संज्ञान लेगी और आगे की कार्यवाही करने पर मजबूर होगी। संंघ के मुताबिक

हमारी आम जनता से यह भी अपील रहेगी कि कोई भी चिकित्सक आपको तंग करने के लिए नहीं बैठा है हम आपकी सेवा के लिए ही बैठे हैं कृपया जब बहुत ज्यादा भीड़ हो तो संयम से काम ले।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close