ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE: ये कैसे फरमान? महज़ 15 दिन के लिए 18 डॉक्टर्स कर दिए ट्रांसफर

आईजीएमसी और टांडा से हमीरपुर भेजे डॉक्टर, एनसीआई के आने को लेकर डॉक्टर्स के लिए आए निर्देश, फिर वापिस पहले स्टेशन के लिए करना होगा ज्वाइन

 

 

प्रदेश सरकार के तहत यह कैसे निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज से 18 डॉक्टरों की महज 15 दिन के लिए ट्रांसफर लिस्ट निकाली गई है। जानकारी है कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए इन दोनों मेडिकल कॉलेज से 18 डॉक्टर्स को  15 दिन के लिए ट्रांसफर किया गया है और उसके बाद 15 दिन के रिकॉर्ड के बाद वह दोबारा  आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में वापस आ जाएंगे।

बताया जा रहा है कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से सर्वेक्षण के लिए टीम आने वाले हैं । जिसमें डॉक्टरों की संख्या फैकल्टी टीम के साथ जांच की जाएगी लेकिन हैरानी यह है कि डॉक्टर की लिस्ट पूरी करने के लिए आनन-फानन में महज 15 दिन के लिए डॉक्टर को इधर-उधर किया जा रहा है। इसे लेकर डॉक्टर्स भी काफी हैरान रहते हैं कि जब एनसीआई का सर्वेक्षण होता है तो डॉक्टर के आनन-फानन में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

अब सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है कि जब मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की संख्या ही पूरी नहीं है तो आनन-फानन में उक्त सर्वेक्षण के समय में डॉक्टर को हमेशा आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज से महज कुछ दिनों के लिए ट्रांसफर क्यो किया जाता है। अब स्वास्थ्य जगत में यह भी आवाज उठने लगी है कि डॉक्टर्स की ही नियुक्ति पक्के  तौर पर मेडिकल कॉलेज में हो जाए तो इससे एमबीबीएस कर रहे छात्रों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जब एमसीआई सर्वेक्षण के लिए आती है तो उस समय उन फैकल्टी मेंबर्स में उक्त डॉक्टर्स को परमानेंट ही बताया जाता है।जो बाद में उस कॉलेज से वापिस अपने पहले स्टेशन पर आ जाते है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close