विविध
सीमा चौहान चुनी गई शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष
हरीदेवी स्थित शिमला प्रेसीडेंसी स्कूल में 2022 23 के लिए PTA का गठन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती देवीना शर्मा ने की और सर्वसमत्ती से श्रीमती सीमा चौहान को अध्यक्षा एवम श्री मुकेश शर्मा को उपाध्याय नयुक्त किया गया ।अन्य सदस्यों के रूप में श्री भीम दत्त, ओम प्रकाश,नेहा,बिशन दास ठाकुर ,मीना शर्मा का चयन किया गया ।
शिक्षक अभिभावक के रूप में श्रीमति अनीता चौहान, श्रीमती मीना शर्मा को न्युक्त किया गया तथा मीडिया प्रभारी श्रीमत्ती अनीता शर्मा को बनाया गया।
कैमिटी की चेयर पर्सन, प्रधानाचार्य देविना शर्मा ने नवनयुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए विद्यालय के सर्वागीन विकास की कामना की।




