शिक्षा
2555 एसएमसी अध्यापको का बढ़ा वेतन
आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में एसएमसी अध्यापको का एक प्रतिनिधि मंडल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी से बजट सत्र में हुई सैलेरी में बढ़ोतरी के आभार हेतु मिला। प्रदेश के 2555 अध्यापको की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए एसएमसी अध्यापको को नियमित करने का आग्रह किया। बहुत जल्द एसएमसी अध्यापको के भविष्य को जय राम ठाकुर सुरक्षित करेंगे।



