नौहरा धार में आयोजित हुई खण्ड स्तरीय योगा ओलंपियाड
कोविड के बाद अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने लगी हें तथा सभी बंदिशे हटने के कारण विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन प्रारम्भ हो गये हें इसी कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार में संगड़ाह खण्ड की खण्ड स्तरीय योगा ओलंपियाड का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवाई , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार एव्ं उच्च पाठशाला बांदल के 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । नौहरा धार विद्यालय की पारुल ने छात्राओं में सर्वाधिक 78 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि छात्रों की प्रतियोगिता में 72 अंक लेकर इसी विद्यालय के धीरज कुमार प्रथम रहे। प्रभारी मधु पुन्ड़ीर एव्ं सह प्रभारी हिमांशु चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लड़कियों में पारुल, लक्ष्मी, नन्दनी एव्ं आस्था तथा छात्रों की टीम में धीरज, अविरल, इशांत एव्ं लक्की का चयन हुआ। मुख्य आयोजक एव्ं कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेन्द्र चौहान ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रभारी मधु पुंडीर ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि लम्बे अन्तराल के बाद आयोजित इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षक शशीपाल चौहान, यशपाल चौहान , विन्ता ठाकुर, सुरेश चौहान एवं शिवानंद शर्मा ने अहम भुमिका अदा की । इस प्रतियोगीता से चयनित दल अब 30 मई 2022 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला में भाग लेंगे।



