EXCLUSIVE: बहनें पहुंचा रही “भाई प्रताड़ना” की आवाज आयोग के द्वार
सीधे पुरुष नहीं कर पाते महिला आयोग शिकायत, बहने करती है शिकायत ज्यादा
हिमाचल में बहने अपने भाइयों की प्रताड़ना की शिकायत प्रदेश महिला आयोग के समक्ष पहुंचा रहे हैं। पुरुष वर्ग सीधे महिला आयोग में अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवा सकते लेकिन बहनों के माध्यम से पत्नी की प्रताड़ना से प्रभावित पुरुष महिला आयोग को अपनी शिकायत सौंप रहे है।
हिमाचल में महिलाएं ही नहीं, बल्कि कई शौहर भी अपनी बीवियों से परेशान हैं। प्रदेश महिला आयोग की रिपोर्ट में सामने आया है कि बीवियों ने अपने पति को इतना परेशान किया है कि 19 पुरुषों ने वर्ष 2021 में अपनी धर्मपत्नी की शिकायत प्रदेश महिला आयोग से की है। आंकड़ों पर गौर करें तो शिमला में सबसे ज्यादा मामले पति प्रताड़ना के हैं, जिसमें वर्ष 2021में शिमला में सात शिकायतें दर्ज की गई है। वहाँ मंडी में चार हमीरपुर में तीन, कांगड़ा में दो, सोलन में एक और ऊना में एक शिकायत दर्ज की गई है। कुल मिलाकर 19 पुरुषों ने पत्नी से परेशान होकर आयोग का दरवाजा खटखटाया है। बीते वर्षों से कुछ लंबित मामलों से निपटाए गए मामलों पर गौर करें, तो हमीरपुर से चार, कांगड़ा से छह मंडी से पांच शिमला से आठ और सोलन से चार मामलों को निपटाया भी जा चुका है। यानी जिस तेजी से प्रदेश आगे बढ़ रहा है, उसी तरह पति को उनकी बीवियों से प्रताड़ित होने के मामले भी सामने आने लगे हैं। हालांकि महिला आयोग द्वारा दोनों पक्षों की खूब काउंसिलिंग की जाती है, लेकिन कुछ मामलों में सुधार की कम गुंजाइश रहती है, लेकिन आयोग ने साफ किया है कि परिवार में सभी पक्षों को अपना अहम छोड़कर परिवार चलाना चाहिए।
● शॉपिंग बिगाड़ रही बजट
प्रदेश महिला आयोग में बीवियों द्वारा अपने पतियों को प्रताड़ित करने की ऐसी शिकायते सामने आ रही है, जिसमें पति ने यह शक जताया है कि बीवियों का संबंध किसी अन्य से है, वहीं बीवियों पर यह भी आरोप लगाया गया है कि खरीददारी में ज्यादा खर्चा करने पर घर का माहौल बिगाड़ रही है।
● बहनों के जरिए शिकायत
पुरुष, महिला आयोग में सीधे तौर पर शिकायत नहीं कर सकते, इसके लिए उन्हें अपने महिला रिश्तेदार को सहारा बनाकर माध्यम बनाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा बहनों के माध्यम से यह शिकायत अपने भाइयों की अपनी भाभी के खिलाफ आयोग में की गई है।



